Punjab media news : जालंधर से हर साल की तरह इस बार भी काशी के लिए हजारों श्रद्धालु रवाना होंगे। सभी श्रद्धालु वाराणसी में श्री गुरु रविदास धाम के लिए बेगमपुरा एक्सप्रेस विशेष ट्रेन से रवाना होंगे। ट्रेन दोपहर को सवा तीन बजे जालंधर सिटी स्टेशन से रवाना होगी और ट्रेन को हरी झंडी सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान देंगे। आज सिटी रेलवे स्टेशन पर आस्था का सैलाब देखने लायक होगा।
अलग-अलग स्थानों से शोभायात्रा लेकर सिटी स्टेशन पर पहुंचते श्रद्धालु
जालंधर शहर के अलग-अलग हिस्सों के अलावा डेरा बल्लां से श्रद्धालु शोभायात्रा निकालते हुए सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं के लिए लोगों ने जगह-जगह अलग-अलग तरह के लंगर लगाए हुए होते हैं
आस्था में चूर महिलाएं और पुरुष बैंड बाजों की धुन पर झूमते हुए अपने गुरु के दर्शनों के लिए रवाना होते हैं। यात्रा को लेकर आस्था का जो सैलाब शहर में बहता है, वह देखने लायक होता है। सिटी रेलवे स्टेशन पर तो हालात यह होते हैं कि वहीं पर तिल धरने की भी जगह नहीं होती है।
चार विशेष ट्रेनें चलेंगी
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि श्री गुरु रविदास जयंती को लेकर चार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दो ट्रेनें पंजाब के जालंधर और बठिंडा से बनारस जाएंगी। दो ट्रेनें वहां से श्रद्धालुओं को वापस लेकर जालंधर और बठिंडा लौटेंगी।
जालंधर से आज स्पेशल गाड़ी नंबर 04606 बाद दोपहर 3.15 बजे चलकर लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, आलम नगर, लखनऊ स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 3 फरवरी को दोपहर 1:10 बजे बनारस पहुंचेगी। वहां से 6 फरवरी को गाड़ी नंबर 04605 शाम 6:15 बजे चलकर उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 7 फरवरी को दोपहर 1:35 बजे जालंधर पहुंचेगी।
वहीं, बठिंडा से आज स्पेशल गाड़ी संख्या 04530 रात 9.05 बजे चलकर रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 3 फरवरी को शाम 5 बजे बनारस पहुंचेगी। वहां से 6 फरवरी को वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04529 रात 9 बजे चलकर उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 7 फरवरी को शाम 7.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी।