Punjab media news : दिल्ली नगर निगम (MCD) के नए मेयर और डिप्टी मेयर का आज चुनाव शुरू हुआ. मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने निवर्तमान मेयर शैली ओबेराय को मैदान में उतारा था. वह बिना किसी प्रतिरोध के फिर से दिल्ली की महापौर चुन ली गईं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने ऐन मौके पर चुनाव प्रक्रिया से हटने का फैसला किया. दिल्ली भाजपा ने एक बयान में कहा, ‘हमने नगर निगम महापौर एवं महापौर चुनाव से हटने करने का निर्णय लिया है. ऐसा इसलिए लिए किया है क्योंकि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी स्थाई समिति एवं वार्ड समितियों का गठन नही होने दे रही है, जिस कारण नगर निगम में कोई कार्य नही हो पा रहा.’ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल भी निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए. मेयर शैली ओबरॉय ने उनके निर्वाचन की घोषणा की.
शैली ओबेरॉय फिर चुनी गईं दिल्ली की मेयर, BJP चुनाव प्रक्रिया से हटी
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment