Punjab media news : दिल्ली से उत्तराखंड की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को भगाकर जालंधर पहुंचे युवक के बाप ने उसकी किराए के गुंडों से जमकर धुनाई करवाई। युवक पहले से विवाहित है और एक बेटी का बाप भी है। युवक राजेश मध्यप्रदेश का रहने वाला है। जिस शादीशुदा महिला गुड़िया को भगाकर लाया है। वह उसके साथ ही काम करता है।
महिला और युवक दिल्ली में एक ही मोहल्ले में एक ही बिल्डिंग में ऊपर नीचे के कमरे में रहते हैं। वहीं, पर दोनों का इश्क परवान चढ़ा। इसके बाद दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला लिया, लेकिन दिल्ली में उन्हें उनका यह सपना पूरा होता दिखाई न दिया तो घर से भाग लिए और जालंधर में पहुंच गए।
जालंधर में कई साल लगाई फलों की रेहड़ी
दिल्ली से भागकर विवाहित प्रेमी जोड़ा जालंधर इसलिए पहुंचा, क्योंकि युवक को शहर के बारे में सारी जानकारी थी। युवक पहले जालंधर में ही काम करता था। यहीं पर युवक ने कई साल तक फलों की रेहड़ी लगाई। जब धंधा मंदा हो गया तो उसके बाद वह दिल्ली में नौकरी के सिलसिले में शिफ्ट हो गया था।
गुड़िया ने कहा पिछले 4 महीने से थे रिलेशन में
राजेश के साथ भागकर जालंधर पहुंची गुड़िया ने बताया कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है। दोनों पिछले 4 महीने से रिलेशन में थे। गुड़िया ने बताया कि वह शादीशुदा यह राजेश को भी पता है और मुझे भी पता है कि राजेश एक बेटी का बाप है। महिला ने कहा कि शादी से पहले राजेश ने अपनी पत्नी से भी बात की थी, उसके बाद ही दोनों ने शादी की।
पत्नी की सहमति के बाद ही की शादी
वहीं, राजेश ने कहा कि उसने गुड़िया से अपने रिलेशन के बारे में अपनी पत्नी को बताया था। यह भी कहा कि उसने अपनी पत्नी को गुड़िया से शादी के लिए राजी भी किया और उसकी तरफ से सहमति मिलने पर ही शादी की थी। राजेश ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को कहा है कि वह दोनों को रख लेगा और पत्नी ने कहा था कि उसे कोई ऐतराज नहीं है।