Punjab media news : पावरकाम रविवार को फीडरों की मरम्मत करने जा रहा है। हर बार की तरह इस रविवार को भी कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। पावरकाम की ओर से इलाकों में छह घंटे का शटडाउन रखा गया है। पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह ने कहा कि समय पर फीडरों की मरम्मत नहीं होगी तो, बड़ा फाल्ट आ सकता है।
इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
रविवार को गदईपुर, इंडस्ट्री एरिया, दादा कॉलोनी, संजय गांधी नगर, सैनी कालोनी, कनाल रोड, फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री, उद्योग नगर में बिजली सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी। वहीं एस्टेट, इंडस्ट्री एस्टेट, खालसा रोड, पंजाबी बाग, जेजे कॉलोनी, पठानकोट रोड, नंगल सलेमपुर, नंगल जमालपुर, शेखे, कोटला, धोगड़ी रोड में बिजली सुबह दस से शाम चार बजे तक बंद रहेगी