Punjab media news : किसी भी भयानक हादसे में सबसे ज्यादा किसी पर प्रभाव पड़ता है तो वह बच्चे होते हैं. किसी हादसे में बच्चों का बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं होता है. वह भी हादसे के 40 दिन बाद पता चले कि बच्चे जिंदा हैं. ऐसा ही चमत्कार कोलंबिया में हुआ है. दरअसल 1 मई को 7 यात्रियों के साथ सेसना 206 विमान कोलंबियाई एयरस्पेस में दुर्घटनाग्रस्त (Colombia Plane Crash) होकर अमेजन के जंगलों में गिर गया था. हादसे में पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी. उनके शव बरामद किए गए थे. वहीं चार बच्चे लापता थे.
न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार विमान हादसे के बाद सेना के जवानों ने बच्चों की तलाश में हफ्तों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अब चारों बच्चे अमेजन के घने जंगलों में प्लेन क्रैश के 40 दिन बाद जीवित मिले हैं. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बताया कि इन बच्चों को कोलंबिया के काक्वेटा और ग्वावियारे प्रांत के बीच फैले अमेजन के जंगलों में जीवित रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा ‘पूरे देश के लिए खुशी! कोलंबिया के जंगलों में 40 दिन पहले खो गए 4 बच्चे जिंदा मिल गए हैं.’