Punjab media news : भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों की एक बैठक करने जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में कुल 38 पार्टियां इसमें हिस्सा लेंगी. बीजेपी की तरफ से यह जानकारी दी गई. दावा किया गया कि नौ साल में एनडीए का ग्राफ और स्कोप बढ़ा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुड गवर्नेस देने के प्रयास बढ़े हैं.
बता दें कि आज बेंगलुरु में विपक्षी दल भी एक बैठक कर रहे हैं. इस बैठक का मकसद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट कर बीते नौ साल से केंद्र की सत्ता पर काबिज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को बाहर करना है. इसी कड़ी में एनडीए भी अपना कुनबा बढ़ाने में लगा हुआ है. पंजाब में अपने पुराने साथी अकाली दल को साथ लाने का भी बीजेपी प्रयास कर रही है.