Punjab media news : इंदौर में तीन दिन चलने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन रविवार को शुरू हो गया। पहले दिन युवा प्रवासी भारतीयों के सेशन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेशों में बसे भारतीयों की सुविधा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया। कहा, कुछ और देश भारतीयों को वीजा और काम की अनुमति देने के प्रावधानों को उदार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
सरकार विदेशों में भारतीय लोगों के लिए बेहतर माहौल, सुरक्षा और संभावनाओं का द्वार खोलने के लिए कई देशों के साथ करार कर चुकी है। दुनियाभर के देशों के साथ सामंजस्य स्थापित कर रही है ताकि विदेश जाने पर किसी भी भारतीय को कोई संकट नहीं आए। विदेशों में भारतवंशी युवाओं के लिए बेहतर कार्यस्थल विकसित हों, उन्हें यात्रा का और सुरक्षित अनुभव मिले तथा भेदभाव रहित व्यवहार सुनिश्चित करने की दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है। सरकार ने जर्मनी, डेनमार्क, पुर्तगाल, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ हाल ही में माइग्रेशन और यात्राओं को लेकर साझेदारी की है। ऑस्ट्रिया के साथ हाल ही में ‘‘वर्किंग हॉलीडे’’ कार्यक्रम पर दस्तखत किए हैं और ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारतीय पेशेवरों के लिए बेहतर वातावरण की पेशकश की है। कुछ और देश भारतीयों को वीजा और काम की अनुमति देने के प्रावधानों को आसान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
भारत के युवा दुनिया से हमें जोड़ने में बड़ी भूमिका निभा रहा हैं। ये आपसी रिश्तों का ही असर है कि 34 मिलियन भारतीय आज विदेशों में हैं। प्रधानमंत्री इसीलिए कहते हैं, हमारा खून का रिश्ता है पासपोर्ट का नहीं। आप जब एयरपोर्ट से आए होंगे तो यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर देखा होगा। किस तरह से विकास हो रहा है। इंदौर में जो इन्फ्रास्ट्रक्चर देख रहे हैं वो प्रधानमंत्री मोदी के गति शक्ति मिशन का परिणाम है।
इससे पहले संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप इंदौर आए हैं तो एक बार समय निकालकर सराफा बाजार जरूर जाएं। एक बार जाएंगे तो बार-बार जाने का मन करेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री ठाकुर की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, मैं तो कहता हूं कि आप सभी छप्पन दुकान भी जाइएगा। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इंदौर की तारीफ की। उन्होंने कहा, इंदौर न केवल देश का सबसे स्वच्छ शहर है, बल्कि यह बड़े दिलवालों का भी शहर है।
सुबह 11 बजे दूसरे सत्र की शुरुआत हुई। इस सत्र में रोल ऑफ डायसपोरा यूथ इन इनोवेशन एंड न्यू टेक्नोलॉजी विषय पर विदेश से आए प्रवासियों ने अपने बारे में जानकारी दी। इस सत्र के मुख्य अतिथि और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यहां हम स्टार्टअप के यूनिकॉर्न बनने के तरीकों को साझा करेंगे। चिली से आए कूपर डॉट कॉम के फाउंडर अमित सोडानी ने कहा मैंने देश के इस सबसे स्वच्छ शहर को देखा। स्वच्छ भारत अभियान का यह जीता जागता उदाहरण है। यहां के डेवलपमेंट में सरकार और अधिकारियों का टॉप टू बॉटम कमिटमेंट देखने को मिला। यह वाकई प्रशंसनीय है।
सूरीनाम के राष्ट्रपति उज्जैन पहुंचे, इलेक्ट्रिक कार्ट में महाकाल लोक घूमे
प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत के बीच सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने ई कार्ट में बैठकर महाकाल लोक देखा। उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह ने राष्ट्रपति को स्वागत किया