Punjab media news : पंजाब के बठिंडा PRTC डिपो में तैनात इंस्पेक्टर दविंदर सिंह को विजिलेंस ने 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी PRTC इंस्पेक्टर को मानसा जिले के गांव रल्ला निवासी हरदेव सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हरदेव सिंह ने एंटी करप्शन एक्शन लाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह PRTC बठिंडा डिपो में ड्राइवर के पद पर तैनात था। 16 मार्च 2023 को पांच लीटर डीजल चोरी का दोषी पाए जाने पर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर ने उसकी बहाली के बदले 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
बठिंडा विजिलेंस ब्यूरो थाने में FIR
उन्होंने इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत मांगने की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद इंस्पेक्टर दविंदर सिंह के खिलाफ पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा में FIR दर्ज की गई है। संबंधित मामले में अन्य कर्मचारियों की भूमिका का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।