Punjab media news : पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी मोहाली स्थित विजिलेंस ब्यूरो के ऑफिस पहुंच गए हैं। आय से अधिक मामले में विजिलेंस ने चन्नी के लिए 50 से ज्यादा सवाल तैयार किए हैं। चन्नी से माइनिंग केस में उनके भांजे भूपिंदर हनी से बरामद हुए 10 करोड़ के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है।
चन्नी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर जमकर भड़ास निकाली थी। सरकार को दलित और सिख विरोधी करार दिया था। इसके दो घंटे बाद ही सरकार का रिएक्शन आ गया। रिएक्शन विजिलेंस के माध्यम से आया कि वह जांच में 20 अप्रैल को नहीं बल्कि आज ही पेश हों।
विजिलेंस ऑफिस पहुंच चन्नी ने क्या कहा
विजिलेंस ऑफिस के बाहर चन्नी बोले- मुझे कोई डर नहीं है। वह चाहे मुझे गोली मार दें। जिसका घर कुर्की पर लगा हो और हाईकोर्ट से कुर्की की स्टे करवाई है, उसके पास क्या संपत्ति हो सकती है। यह टोटली पॉलिटिकली मोटिवेटेड पूछताछ है। चन्नी विजिलेंस ऑफिस में अपने वकीलों के साथ अकेले पहुंचे।
सिद्धू को छोड़ बाकी कांग्रेसी साथ में
वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजपा और कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि विजिलेंस ने यह मैसेज सरकार के दबाब में भेजा है। चुनाव में अपनी हार और प्रदेश में गिरते अपने मैयार को देखते हुए बौखला गई है। चन्नी के सरकार को दलित विरोधी करार देते ही विजिलेंस ने 20 अप्रैल की इंतजार किए बगैर ही चन्नी को तुंरत पेश होने के लिए मैसेज कर दिया।