Punjab media news, जालंधर :(पवन)लगातार तीन से भारतीय जनता की पार्टी की सेवा करने वाले कोड़ा परिवार की ओर से वार्ड नंबर 68 से नितिन कोडा अपनी छोड़ी पेश कर रहे हैं। व्यवसाय से पत्रकार एवं बुद्धिजीवी और दूर शाय है। जिन्को संपूर्ण पत्रकार भाईचारे का समर्थन प्राप्त है। इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि बीजेपी उन्हें टिकट देने पर कोई विरोध नहीं करता है। उनके वार्ड में काफी कुछ भरा हुआ और भ्रम है। क्षेत्रीय निवासी भी अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं। नितिन ने जहां एक और एक मामले में एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है। साथ ही साथ समाज सेवा एवं अनेक सामाजिक कार्यों में भी सम्बद्ध योगदान दिया जाता है। पत्रकार भाईचारे एवं उनके वार्ड के क्षेत्रीय निवासियों का समर्थन एवं एकमत होने पर उन्होंने इस बार नगर निगम चुनाव लड़ने का फैसला लिया है