Punjab media news : पंजाब के लुधियाना जिले में हथियारों का खुलकर लोग पार्टियों में इस्तेमाल कर रहे हैं। एक वीडियो सामने आया है, जो महानगर में चल रही युवकों की एक पार्टी का है। इस वीडियो में एक युवक पिस्टल में गोलियां लोड करके अपने दोस्त को दे रहा है और उसके बाद दोस्त सरेआम पिस्टल से हवाई फायर भी कर रहा है।
आरोपी की कई नेताओं के साथ फोटो
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में पूरा दिन हड़कंप मचा रहा। गोलियां लोड करने वाले युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है। खुद को इस युवक ने फेसबुक प्रोफाइल में सामाजिक कार्यकर्ता और शिअद नेता लिखा है। कई पुलिस अधिकारियों और नेताओं के साथ इसकी फोटो भी फेसबुक पर है।
वीडियो में दिख रहा है कि युवक किस तरह संगीत की धुन पर मस्त होकर नशे में धुत पिस्टल में गोलियां भर रहा है। उसका दोस्त नशे में धुत होकर आसमान में हवाई फायरिंग कर रहा है।
पुलिस पता लगा रही कि पार्टी कहां हुई
सूत्रों के मुताबिक, CIA-1 की टीम ने समाज सेवक कहलाने वाले युवक को पकड़ लिया है। पुलिस अब पता करने में जुटी है कि यह पार्टी महानगर में किस जगह पर हुई है। इस पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे।
समाज सेवक का मोबाइल भी पुलिस चैक करवा रही है। पता किया जा रहा है कि जो फायर हुआ है, वह लाइसेंसी रिवॉल्वर से किया गया है या अवैध पिस्टल से गोलाबारी हुई। सूत्रों के मुताबिक, आज पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।