Punjab media news : पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल को अब जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। हालांकि उनके पास दो सुरक्षाकर्मी हैं, लेकिन अब उन्होंने अपनी सुरक्षा को बढ़ाने की मांग रख दी है। इसी मांग को लेकर सिप्पी गिल मंगलवार को लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। जब पत्रकारों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो जान को धमकी की बात कहकर वे वहां से चले गए।
दोपहर बाद सिप्पी गिल अपनी लाल रंग की कार को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे। उनकी गाड़ी के शीशे भी काले किए गए थे। जब पत्रकारों ने उनकी गाड़ी को घेरा और काले शीशे करने का कारण पूछा तो कहा कि जब किसी को जान की धमकी दी जाती है तो वह प्राइवेसी में रहना पसंद करता है।
उन्हें कहा कि जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, इसीलिए वह आए हैं। अगर कोई हमला होता है तो यह दो गनमैन क्या कर लेंगे।
तीन साल पहले गीत गुंडागर्दी को लेकर हुआ था मामला दर्ज
तकरीबन तीन साल पहले सिप्पी गिल पर उनके गीत गुंडागर्दी को लेकर मामला दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने पंजाबी गायक और अभिनेता सिप्पी गिल के खिलाफ उनके गाने गुंडागर्दी के जरिए हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
यह FIR महना थाने में 153ए (सौहार्द को बढ़ावा देना), 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान देना), 117 (सार्वजनिक या 10 से अधिक लोगों द्वारा अपराध करने के लिए उकसाना) और IPC 149 के तहत दर्ज की गई थी।