Punjab media news : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत अर्जी लाहौर हाई कोर्ट ने मंजूर कर ली है। इसके पहले इमरान सोमवार शाम लाहौर हाई कोर्ट पहुंचे। खान के खिलाफ कई केस अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं। सोमवार को वह इलेक्शन कमीशन के दफ्तर बाहर हिंसक प्रदर्शन करने के मामले में पेश हुए। पिछले हफ्ते शनिवार को लाहौर हाई कोर्ट के जज सुबह दस बजे से रात नौ बजे तक खान का इंतजार करते रहे थे, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। इसके बाद हाई कोर्ट ने कह दिया था कि अगर वह सोमवार को पेश नहीं होंगे, तो पुलिस को उनकी गिरफ्तारी से नहीं रोका जाएगा। इमरान खान गिरफ्तारी के डर से अपने लाहौर वाले घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। उनको डर है कि अगर वो घर से निकले तो पंजाब पुलिस उन्हें अदालत पहुंचने के पहले ही गिरफ्तार कर लेगी। इमरान के करीब 500 समर्थक कई दिन से उनके जमान पार्क लाहौर वाले घर के बाहर मौजूद हैं। पुलिस की कई गाडिय़ां यहां मौजूद हैं। खान के खिलाफ ऐक्शन लेने का दबाव भी पुलिस पर है।