रिंकू संग एकता दिखाने पार्टी ऑफिस पहुंचे 3 MLA:अंगुराल, अरोड़ा व बलकार बोले- कोई मतभेद नहीं

Pawan Kumar

Punjab media news : जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी ने सुशील रिंकू को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है। मगर, पार्टी के बहुत सारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी के इस फैसले से नाराज भी चल रहे हैं। मीडिया में भी बगावत की खबरें चलने के बाद पार्टी हाईकमान के डंडे पर तीनों विधायक और शहर के बनाए गए चेयरमैन पार्टी कार्यालय में अपनी एकता दिखाने पहुंचे।

MLA अंगुराल बोले- मिलकर काम करेंगे

विधानसभा चुनाव में रिंकू को हराने वाले विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि वह मिलकर काम करेंगे और पार्टी को आगे ले जाएंगे। जालंधर लोकसभा क्षेत्र की सीट जीत कर पार्टी की झोली में डालेंगे। अंगुराल ने कहा कि रिंकू उनके बड़े भाई के समान हैं। पार्टी ने सुशील रिंकू को आम आदमी पार्टी में शामिल कर और जालंधर लोकसभा उपचुनाव में टिकट देकर युवा व अच्छा नेता दिया है।

विधायक बलकार बोले- रिंकू साफ छवि के आदमी

करतारपुर के विधायक बलकार सिंह ने कहा कि सुशील रिंकू बहुत ही साफ सुथरी छवि और ऊंचे कद के नेता है। उन्होंने का कहा कि आम आदमी पार्टी में वह उनका स्वागत करते हैं। विधायक बलकार सिंह कहा कि हम सभी चुनाव के दौरान मिलकर एकजुट होकर मेहनत करेंगे। जालंधर से सुशील रिंकू को जिताएंगे ही नहीं भारी मतों से जिताएंगे।

MLA अरोड़ा बोले- रिंकू ईमानदार छवि के नेता

जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पूर्व विधायक सुशील रिंकू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद उनका परिवार में बढ़ोतरी हुई है। रमन अरोड़ा ने कहा सुशील रिंकू सुलझे हुए ईमानदार छवि के नेता है। उन्होंने रिंकू का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह सभी जालंधर लोकसभा उपचुनाव में डटकर मेहनत करेंगे अच्छे परिणाम लेकर आएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:  अफ़ग़ानिस्तान के सीखो के लिए श्रिरोमणि कमिटी प्रधान का बड़ा ऐलान , SGPC उठाएगी भारत यात्रा का सारा खर्चा

रिंकू बोले- पार्टी की नीतियों से प्रभावित

जालंधर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि उन्होंने आम पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस को अलविदा कहा। उन्होंने कहा कि बदलाव के साथ सत्ता में आई आम पार्टी ने पंजाब की नुहार को बदलने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। जनहित में कई फैसले लिए हैं जिनसे आमजन खुश है।

लोगों के बिजली बिल जीरो आ रहे

रिंकू ने कहा कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में स्कूलों की नुहार बदल कर रख दी है। शिक्षा के स्तर को उन्नत किया है। लोगों को मुफ्त बिजली के कारण आज बिल जीरो आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हेल्थ के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। लोगों को घर द्वार हेल्थ सेवाएं देने के लिए मोहल्ला क्लिनिक खोले हैं।

लोगों की समस्या देख रहे, उसी से मुद्दे तय करेंगे

चुनाव में मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोगों समस्याओं को नोट कर कर रहे हैं। सभी मिलकर तय. करेंगे कि चुनाव में पार्टी के मुद्दे क्या क्या होंगे। उन्होंने कहा कि इतना तो तय है कि सरकार ने जो बदलाव एक साल के भीतर पंजाब में लाया है और लोगों को शिक्षा, रोजगार, हेल्थ के क्षेत्र में जो काम किए हैं उन्हें जरूर जनता के बीच लेकर जाएंगे।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment