राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की कल सगाई

Pawan Kumar

Punjab media news : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की सगाई ( Raghav Chadha Parineeti Chopra engagement) से जुड़ी एक एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है. कल यानी 13 म‌ई को राघव और परिणीति की सगाई होगी. दिल्ली के कपूरथला हाउस में यह कार्यक्रम होगा, सगाई सेरेमनी बॉलीवुड थीम पर होगी. राघव चड्ढा पवन सचदेव की डिजाइन की हुई अचकन और परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगीं.

हाल ही में राघव और परिणीति को मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान शादी के बारे में पूछे जाने पर दोनों ने कोई रेस्पॉन्स नहीं दिया था. सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टा अकाउंट में एक कपल का एक वीडियो शेयर किया था. परिणीति ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, जबकि राघव ने ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट में एक कैजुअल लुक में नजर आए थे.

कार्यक्रम का शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की शुरुआत शाम तकरीबन 5 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा. इसके बाद अरदास और फिर सगाई और उसके बाद डिनर का कार्यक्रम रखा गया है. परिवार और क्लोज फ्रेंड्स के 150 लोगों को सगाई का निमंत्रण दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रियंका चौपड़ा समेत राजनीति और बॉलीवुड की क‌ई बड़ी हस्तियां सेरेमनी में शामिल होंगे.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  Jagannath Rath Yatra 2022: आज से शुरू होगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, जानिए सभी जानकारी
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment