Punjab media news : रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में रूस के युद्ध के कारण हुई नागरिक क्षति की निंदा की। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 500 दिन से अधिक हो चुके हैं। लेकिन इस संघर्ष का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है। 2022 के आक्रमण के बाद से 500 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं। हालांकि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों ने पहले कहा है कि वास्तविक संख्या बहुत अधिक होने की संभावना है।
रूस – यूक्रेन युद्ध जारी है । लेकिन इस युद्ध का ग्लोबल प्रभाव के साथ साथ गहरा प्रभाव अपने देश पर भी बड़ा है । तक़रीबन 20 हज़ार भारतीय छात्र इससे सीधे प्रभावित हुये । किसी का मेडिकल की डिग्री बीच में छूट गई तो कई सारे बच्चे का कैरियर समाप्ति की ओर है । लेकिन मौजूदा समय में भारत और रूस की संयुक्त पहल ने एक बार फिर उन छात्रों के लिये अपने दरवाज़े खोल दिये है । रूस की पुतिन सरकार ने अपने यहाँ के कुछ यूनिवर्सिटी को भारतीय छात्रों की जिनकी पढ़ाई यूक्रेन युद्ध की वजह से छुट गई थी उनके दाख़िले का दरवाज़ा खोल दिया है । रूस की ओरेनवर्ग यूनिवर्सिटी, मारी यूनिवर्सिटी समेत नौ यूनिवर्सिटी ने भारत के आठ शहरों में भारतीय छात्रों के दाख़िले के लिये कैंप लगा रही है । जिनमें दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद , मुंबई , चंडीगढ़, पटना जैसे शहरों में कैंप लगा रही है । जिसके तहत तक़रीबन 25 सौ छात्रों को दाख़िला दिया जाना है । भारत स्थित रूसी दूतावास के एजुकेशन विभाग ने दावा किया है कि अब तक युद्ध के बाद तक़रीबन 15 सौ छात्रों को रूस की अलग अलग यूनिवर्सिटी में दाख़िला दे दिया गया है ।