Punjab media news : पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और क्रिकेटर योगराज सिंह अब नेता बनने जा रहे हैं। उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने का मन बनाया है। वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने ऐलान किया है कि वह खालसे की धरती श्री आनंदपुर साहिब से चुनावी दंगल में उतरेंगे।
हालांकि उन्होंने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है कि वह बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे या फिर फिर किसी राजनीतिक दल से टिकट लेकर चुनावी जंग लड़ने के लिए आ रहे हैं। यह ऐलान उन्होंने श्री बेर साहिब में माथा टेकने के बाद किया। उन्होंने कहा कि वह तो गुरु महाराज के हुक्म के गुलाम हैं।
बोले- चुनावी दंगल में उतरने के आदेश
जैसा उन्हें आदेश मिलता है वह वैसे ही काम करते हैं। अब उन्हें चुनावी दंगल में उतरने का आदेश है तो वह इस जंग को भी फतेह करके दिखाएंगे। किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया बल्कि कहा कि सब कुछ जल्द ही साफ हो जाएगा। जिस पार्टी से आदेश होगा वह उसी से चुनाव लड़ेंगे।