Punjab media news : पंजाब के गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में चल रहे जोड़ मेले के दौरान एक युवक ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी। जॉइंट व्हील पर सेल्फी लेते हुए यह घटना हुई। लोगों ने शोर मचाया तो झूला रोका गया। इसके बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। अस्पताल में उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई है।
बेहोश होकर लटका युवक
घटना गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में चल रहे जोड़ मेले की है। दोपहर के समय मेले में लगे जॉइंट व्हील पर एक युवक झूला लेने चढ़ गया। झूले के सबसे ऊपर जाते ही युवक ने सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन घूमते हुए झूले का डंडा युवक के सिर पर लगा और वह बेहोश होकर वहीं लटक गया।
यह देख उसके कंपार्टमेंट और आस-पास वालों ने शोर मचा दिया। झूले की इमरजेंसी ब्रेक लगाई गई।
झूला चालक ने ऊपर चढ़ सुरक्षित उतारा
घटना के बाद चालक तुरंत झूले पर चढ़ गया। धीरे-धीरे झूले को घुमाया गया और युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। लोगों की मदद से युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसके सिर पर टांके लगाए गए हैं। युवक की हालत स्थिर है और उसे अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।