Punjab media news : पंजाब के जिला रूपनगर के मोरिडा में बेअदबी मामले के आरोपी जसवीर सिंह पर आज हमला करने का प्रयास किया गया। आरोपी को आज रूपनगर कोर्ट में 2 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद पेश किया गया, लेकिन इस दौरान एक वकील कोर्ट कॉम्पलेक्स में रिवॉल्वर लेकर घुस आया।
वकील को पुलिस ने हिरासत में लिया
मिली जानकारी के मुताबिक, CIA स्टाफ तथा पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। दोनों सेल की टीमों ने वकील को तुरंत पकड़कर उसकी रिवॉल्वर जब्त की। वकील स्थानीय है या किसी और एरिया का, इस बात की फिलहाल पुलिस प्रशासन तथा बार काउंसिल जांच कर रही है।
कई धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि बेअदबी मामले के बाद जिला रूपनगर के वकील भाईचारे ने आरोपी जसवीर सिंह का केस नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जसवीर पर जूते पहनकर गुरुद्वारे में घुसने, दरबार साहिब में पाठ कर रहे ग्रंथियों को पीटने का आरोप है। इस हरकत से सिख संगत काफी गुस्से में हैं।
पुलिस ने गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी संत नगर मोरिंडा के बयानों पर आरोपी जसवीर उर्फ जस्सी के खिलाफ धारा 295-ए, 307, 323, 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।