Punjab media news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 का इनॉगरेशन किया। सीएम योगी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। मुकेश अंबानी भी समिट में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। 10 से 12 फरवरी यानी 3 दिनों तक यह इन्वेस्टर समिट चलेगी। यूपी सरकार ने दावा किया है कि यह देश की सबसे बड़ी इन्वेस्टर समिट है। इसमें 16 देशों की 304 कंपनियां शामिल हुई हैं। ये कंपनियां 27 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी दोपहर 3 बजे समिट में शामिल होने के लिए आएंगे।
- मुकेश अंबानी ने कहा, “विकास की राह पर उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है। लखनऊ लक्ष्मण की नगरी है। उत्तर प्रदेश पुण्य भूमि प्रभु रामचंद्र जी की भूमि है। गंगा यमुना सरस्वती संगम की भूमि है।”
25 हजार वर्गमीटर में टेंट सिटी बसाई गई
समिट के लिए डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 25 हजार वर्गमीटर में फाइव स्टार होटल की तर्ज पर 5 बड़े पंडाल और टेंट सिटी बसाई गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट है। नेपाल और पड़ोसी राज्यों की सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर खुफिया पुलिस तैनात की गई है। लखनऊ में CCTV और ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि SPG से लेकर ATS के कमांडो तैनात किए गए हैं। पुलिस और पीएसी मिलाकर करीब 15 हजार जवानों को तैनात किया गया है।
अमेरिका की सबसे ज्यादा 53 कंपनियां हो रहीं शामिल
समिट के शुरू होने से पहले अब तक 27 लाख करोड़ के निवेश से जुड़े एमओयू साइन हो चुके हैं। समिट में गूगल, एप्पल, रोल्स रॉयस, सुजुकी, वॉलमार्ट, अमेजन, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर, मर्क, मर्सिडीज, लॉरेल और फिलिप्स समेत कंपनियां शामिल होंगी। इनके जरिए 4 लाख करोड़ के विदेशी निवेश का टारगेट है। विदेशी निवेश के लिए 20 सेक्टरों की निवेश नीतियां बनाई गई हैं।
समिट में सबसे ज्यादा अमेरिका की 53 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात की 16, फ्रांस-दक्षिण अफ्रीका की 13-13, जापान की 12 कंपनी, दक्षिण कोरिया की 10, कनाडा की 7, नीदरलैंड की 12, जर्मनी की 15, बेल्जियम की 10, स्वीडन और मॉरीशस की 8-8, ब्राजील की 14, मेक्सिको की 9, आस्ट्रेलिया की 15, इजराइल की 14 कंपनी शामिल हो रहीं हैं।
यूपी की आबादी 24 करोड़ से ज्यादा है। जीडीपी भी 23 लाख करोड़ अनुमानित है। ऐसे में सरकार का दावा है कि ग्लोबल समिट में निवेश का आंकड़ा 30 लाख करोड़ को पार कर सकता है। सिर्फ यूपीसीडा में अमेरिका, हांगकांग, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों ने 90 हजार करोड़ निवेश के 12 एमओयू साइन किए हैं। दावा किया जा रहा है कि इसमें 38 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
लखनऊ के सभी बड़े होटल बुक, दिल्ली-चंडीगढ़ से मंगाई गईं 800 लग्जरी गाड़ियां
समिट में आए मेहमान शहर के फाइव स्टार होटल में स्टे करेंगे। इसके लिए राजधानी के सभी बड़े होटल के कमरे बुक किए गए हैं। साथ ही मेहमानों के घूमने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ से 1750 गाड़ियां मंगाई गई है। इनमें 800 जैगुआर, रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके अलावा हर दिन मुंबई-बेंगलुरु के कलाकार समां बांधेंगे। इनमें वायलिन वादक कुमारेश राजागोपालन, तबला वादक सत्यजीत तलवार, बासुरी वादक अलका ठाकुर शामिल हैं।