Punjab media news : वैदिक ज्योतिष में सभी ग्रहों को मानव जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से जोड़ा गया है। देवगुरु बृहस्पति को भी ज्ञान, बुद्धि, आत्मा और शासनतंत्र से जोड़ा गया है। ऐसे में गुरु का गोचर, गुरु का अस्त या उदय होना आदि का हम सभी पर व्यापक प्रभाव डालता है।
मेष में गुरु का उदय (Guru Gochar) इन राशियों के लिए रहेगा शुभ
कर्क राशि
जिन लोगों की राशि कर्क है, उनके लिए हंस राजयोग का बनना अत्यन्त शुभ रहेगा। उन्हें व्यापार और कॅरियर में लगातार आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। वे जिस भी काम में हाथ डालेंगे, वहीं पर उन्हें सफलता मिलेगी, ऑफिशियल काम के चलते विदेश जाने का भी अवसर मिल सकता है।
धनु राशि
इस राशि के लोगों को गुरु का गोचर अचानक धनलाभ कराएगा। यदि किसी को पहले से उधार दे रखा है और वह पैसा अटका हुआ है, तो वह भी आपको वापिस मिलेगा। उदय होता गुरु नया वाहन खरीदने के भी योग बना रहा है
मीन राशि
मीन राशि वालों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। इनकम के नए सोर्स बनेंगे, व्यापार में भी मुनाफा होगा। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, अन्यथा नुकसान होने के भी योग बन सकते हैं।