Punjab media news : पंजाब सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अब उनका तीसरा गाना ‘मेरा नाम’ 7 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। गाने में रैपर बरना बॉय के बोल भी शामिल है। बीते दिनों इंग्लैंड में मूसेवाला के माता-पिता से बरना बॉय ने मुलाकात की थी।
इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद SYL गाना आया था जिसे उनके समर्थकों ने काफी पसंद किया लेकिन यूट्यूब पर उसे गाने को सरकार ने बैन कर दिया गया था। इसके बाद मूसेवाला की धार्मिक वार भी परिवार ने रिलीज किया। पिता बलकौर सिंह बेटे मूसेवाला की मौत के बाद एलान कर चुके है कि वह अभी 7 से 8 साल तक लगातार सिद्धू के गाने समर्थकों को बीच लाते रहेंगे। सिद्धू अपने गीतों में अभी 7 से 8 साल को जिंदा रहेगा। सिद्धू के गाने का इंतजार लगातार उनके चाहने वाले कर रहे हैं।
पहला गीत भारत में कर दिया गया बैन
SYL (सतलुज-यमुना लिंक नहर) गाने में मूसेवाला ने पंजाब के पानी के मुद्दे को उठाया था। SYL मुद्दा आज भी पंजाब व हरियाणा के बीच तनाव पैदा किए हुए है। इस गीत के बाद बलविंदर सिंह जटाना भी लाइमलाइट में आ गया था, लेकिन इस गीत को भारत सरकार ने दो दिन के बाद ही बैन कर दिया था। दो दिनों में ही 2.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे। विदेशों में यह गीत अभी भी काफी अधिक सुना जाता है।