Punjab media news : अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत में 5.06 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर की कटौती की घोषणा की है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. अडानी के अलावा गेल इंडिया की सहायक इकाई महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने भी सीएनजी की कीमत 8 रुपये और पीएनजी के दाम में 5 रुपये की कटौती कर दी है. दोनों कंपनियों की घोषणा सरकार के एक फैसले के बाद आई है जिसमें केंद्र ने घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है.
एनजीएल ने फरवरी में भी सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की थी. आपको बता दें कि इस कटौती के बाद भी अप्रैल 2022 की तुलना में करीब 80 प्रतिशत तक अधिक बने हुए हैं. आधी रात से प्रभावी हो रहे इस फैसले के बाद सीएनजी 79 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 49 रुपये प्रति एससीएम के दाम पर मिलने लगेगी. एमजीएल ने देर शाम एक बयान में कहा कि उसे घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में कटौती का लाभ सीएनजी एवं पीएनजी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की खुशी है.
क्या कहा अडानी गैस ने
अडानी टोटल गैस ने कहा है कि कंपनी ने गैस के मूल्य निर्धारण के लिए जारी नए दिशा-निर्देशों के तहत ग्राहकों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया है. कंपनी का कहना है कि कीमतों में कटौती से पेट्रोल की जगह सीएनजी का इस्तेमाल करने वाले 40 फीसदी और एलपीजी की जगह रसोई में पीएनजी का इस्तेमाल करने वाले 15 फीसदी की बचत कर पाएंगे. कंपनी ने कहा है कि सीएनजी-पीएनजी के दाम में कटौती देशभर में लागू की गई है. आप अडानी गैस की वेबसाइट पर नई कीमतें देख सकते हैं.