Punjab media news : आज देशभर में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. माना जाता है कि मकर संक्रांति के बाद से ठंड धीरे-धीरे कम होती है. लेकिन इस बार स्थिति इसके विपरीत है. मौसम विभाग की माने तो उत्तरी दिशा से आने वाले ठंडी हवा की वजह से अगले 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने के आसार है. पहाड़ों पर तीन दिनों से हो रही बर्फबारी से लगातार पारा नीचे गिरता जा रहा है.
शनिवार को हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में घना कोहरा (FOG) छाया रहा. कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी 500 मीटर तक रही. इसके अलावा कई जिलों में कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति बनी रही. इसके अलावा हरियाणा में पश्चिमी विक्षोक्ष सक्रिय होने से चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, जिरकपुर समेत कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. वही मौसम विभाग ने 18 जनवरी तक हरियाणा में मौसम खुश्क रहने के साथ-साथ उत्तरी और उत्तरपश्चिमी क्षेत्र से शीतलहर चलने की संभावना जताई है.
पंजाब में कड़ाके की ठंड का सितम जारी
वही बात अगर पंजाब की करें तो पंजाब में भी कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. कई जिलों में घनी धुंध छाई हुई है तो कई जगह शीतलहर (Cold Wave) की वजह से कोल्ड डे की स्थिति बन गई है. शुक्रवार को भी कई जिलों में धुंध और बादल छाए रहने से पूरे दिन धूप नहीं निकली.
पंजाब और हरियाणा में कहा कितना है न्यूनतम तापमान
• चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 12.4 ड्रिग्री सेल्सियस
• अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान 1.4 ड्रिग्री सेल्सियस
• पटियाला में आज न्यूनतम तापमान 11.4 ड्रिग्री सेल्सियस
• लुधियाना में आज न्यूनतम तापमान 15.4 ड्रिग्री सेल्सियस
• अंबाला में आज न्यूनतम तापमान 12.8 ड्रिग्री सेल्सियस
• हिसार में आज न्यूनतम तापमान 10 ड्रिग्री सेल्सियस
• करनाल में आज न्यूनतम तापमान 11.6 ड्रिग्री सेल्सियस