भारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, प‍िछले 24 घंटे में 9,629 नए केस आए सामने

Pawan Kumar

Punjab media news : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 9,629 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को 6,934 नए केस दर्ज हुए थे। देश में अब कोरोना के 6,1013 एक्टिव केस हैं। लोगों को लगातार ये सलाह दी जा रही है क‍ि सार्वजन‍ि‍क स्‍थानों पर फेस मास्‍क का उपयोग करें और हाथों को सैन‍िटाइज करते रहें।

नोएडा में कल हुई थी कोरोना संक्रम‍ित एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत

मंगलवार को नोएडा में 50 वर्षीय एक व्‍यक्‍त‍ि की कोरोना से मौत हो गई थी। अधि‍कार‍ियों ने बताया क‍ि उस व्यक्ति को कई समस्याएं थीं, वह मोटापे और ब्लेड प्रेशर से पीड़ित था। गौतम बौद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में COVID-19 से मरने वालों की संख्या अब 493 तक पहुंच गई है।

 

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  सरकारी नौकरी:वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड में इंजीनियर सहित 81 पदों पर होगी भर्ती, 8 अक्टूबर तक करें आवेदन
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment