बैंक डूब रहे और सोना भाग रहा, खुद को दोहरा रहा इतिहास

Pawan Kumar

Punjab media news : अमेरिका में 3 दिन में ही दो बैंकों के डूबने से अफरा-तफरी मची हुई है. पहले सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) पर ताला लगा और आज सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) भी दिवालिया हो गया है. इस बैंक के पास 110 बिलियन डॉलर के एसेट्स हैं. दोनों बैंकों के डूबने का असर पूरी दुनिया पर देखा जा रहा है. दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट है. साथ ही सोने कीमतों (Gold Prices) में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले शुक्रवार को सोना वैश्विक बाजार में सप्‍ताह की शुरुआत के बाद से 3 फीसदी चढ़ गया था. आज, यानी सोमवार को भी सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 2008 में भी आर्थिक मंदी की शुरुआत अमेरिका के दो वित्‍तीय संस्‍थानों के डूबने से हुई थी. तब भी सोने में उछाल आया था.

अमेरिका में दो बैंक डूबने को कुछ विशेषज्ञ अमेरिका में आर्थिक मंदी की शुरुआत मान रहे हैं. 2008 में मंदी की शुरुआत लीमन ब्रदर्स व वाशिंगटन म्यूचुअल के ढहने के बाद हुई थी. पहले टेक कंपनियों के भारी संख्‍या में कर्मचारियों के निकालने और अब दो बैंकों के दिवालिया होने से अमेरिका में मंदी की आशंका बल पकड़ गई है.

क्‍यों बढ़ा सोना?

दो अमेरिकी बैंकों के दिवालिया होने के बाद निवेशक हताश हैं. अमेरिका की इस घटना का असर पूरे वैश्विक आर्थिक सिस्‍टम पर होगा, इसमें कोई शक नहीं है. इससे दुनिया में अनिश्चितता फैलेगी. जब भी संसार में उथल-पुथल होती है तो सोन की मांग बढ़ जाती है. यही कारण है अब अमेरिकी बैंकिंग सिस्‍टम में लगे डेंट की वजह से दुनिया भर के इक्विटी निवेशक घबराए हुए हैं. अचानक सोने में खरीदारी बढ़ गई है.

यह खबर भी पढ़ें:  ऑर्डिनेंस मुद्दे पर AAP के साथ या खिलाफ? फैसले के लिए कांग्रेस कर रही बैठक

आज भी तेजी

वैश्विक बाजार में सोने में आज भी तेजी है. सोने का हाजिर भाव सोमवार को 0.88 फीसदी चढ़कर 1,892.38 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा है. ब्‍लूमबर्ग डॉलर स्‍पॉट इंडेक्‍स में भी आज गिरावट जारी है. शुक्रवार को यह गिरा था. भारतीय वायदा बाजार में भी आज सोने का भाव समाचार लिखे जाने तक 894 रुपये प्रति 10 ग्राम या 1.59 फीसदी चढ़कर 57044 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

क्‍या होगा आगे?

सोने के भविष्‍य को लेकर अभी विशेषज्ञ वेट एंड वाच की पॉलिसी अपनाए हुए हैं. अमेरिकी बैंकों के दिवालिया होने का कितना असर दुनिया पर होगा, इसकी भ्‍विष्‍यवाणी करना अभी जल्‍दबाजी होगी. बाजार जानकारों का कहना है कि अगर सिलिकॉन वैल और सिग्‍नेचर बैंक के दिवालिया होने से दुनियाभर के शेयरबाजारों में ज्‍यादा उथल-पुथल होती है, तो निश्चित ही सोने की कीमतों में इजाफा होगा. अगर असर ज्‍यादा नहीं होता और बाजार जल्‍दी संभल जाते हैं, तो सोने में तुफानी तेजी नहीं आएगी.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment