Punjab media news : शादियों का सीजन होने के बाद भी सोने के साथ ही चांदी के रेट में आज तेज गिरावट देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज अगस्त डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी की कीमतें (Silver price) 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं.
शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 350 रुपये चढ़कर 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. जो पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 650 रुपये की तेजी के साथ 72,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी.
जानिए सोना-चांदी के आज के रेट
आज MCX पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने का भाव 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की बात की जाए तो जुलाई डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 0.33 फीसदी गिर कर 71,782 रुपये प्रति किलो पर आ गई. आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
जनवरी-मार्च में भारत में गोल्ड डिमांड 17 फीसदी घटी
उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी-मार्च में भारत में गोल्ड डिमांड 17 फीसदी घटी है. इस दौरान गोल्ड डिमांड 17 फीसदी घटकर 112.5 टन रहा है. जनवरी-मार्च में बुलियन इंपोर्ट बिना बदलाव 134 टन पर रहा है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक जनवरी-मार्च में सोने की ग्लोबल डिमांड 13 फीसदी घटी है. इस दौरान ग्लोबल गोल्ड डिमांड 13 फीसदी घटकर 1,081 टन पर आ गई है.