कौशांबी (PMN)। यूपी के कौशांबी जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की ही जान ले ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये मामला सराय अकिल इलाके के सिहोरवा गांव का है। यहां रहने वाले तबरेज अहमद (52) की घर में सोते समय हत्या कर दी गई थी। तबरेज की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। शुरुआती जांच में पुलिस को तबरेज की 18 वर्षीय बेटी सोमैया और उसके प्रेमी (19) पर शक हुआ। पुलिस के मुताबिक, दोनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।