Punjab media news : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महज तीन दिन बचे होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में अपना लगभग 8 किलोमीटर लंबा मेगा रोडशो किया. पीएम मोदी का यह रोड शो केम्पेगौड़ा मूर्ति, न्यू तिप्पासंद्रा जंक्शन से शुरू होकर ट्रिनिटी सर्कल और एमजी रोड तक गया. इसके बाद दोपहर एक बजे वे शिवमोगा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी शिव के दर्शन के साथ अपने कर्नाटक चुनाव अभियान का समापन करेंगे. वे शाम 4.45 बजे मैसूर के नंजनगुडू स्थित श्री कंठेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी ने शनिवार को भी बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक निकाले गए इस रोड शो को पूरा होने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा था.