Punjab media news : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2023 को शुरू हो गई थी, जोकि 11 फरवरी 2023 तक चलेगी (Bihar Board 12th Exam 2023). अभी तक बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के 4 पेपर लीक होने की खबर सामने आ चुकी है (Bihar Board Paper Leak). इस बात से स्टूडेंट्स काफी टेंशन में हैं.
बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नकलविहीन तरीके से आयोजित करवाने का दावा किया था (BSEB Exam Guidelines). इसके लिए सख्त गाइडलाइंस बनाई गई थीं. यहां तक कि स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर चप्पल पहनकर आने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन इन सबके बावजूद लगातार बिहार बोर्ड पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है.
किन विषयों के पेपर लीक हुए?
अभी तक बिहार बोर्ड 12वीं के 4 पेपर लीक होने की खबर मिली है (Bihar Board Paper Leak). इनमें मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री और इंग्लिश विषय शामिल हैं. बिहार बोर्ड पेपर लीक होने की घटना से बोर्ड की छवि फिर से धूमिल हो रही है. प्रशासन बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने की घटना से इंकार कर रहा है लेकिन स्टूडेंट्स काफी नाराजगी जता रहे हैं
एक ही पैटर्न पर लीक हुए पेपर
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स की मानें तो पेपर एक ही पैटर्न पर लीक हो रहे हैं (Bihar Board Exam Pattern). परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले स्टूडेंट्स को व्हॉट्सऐप या टेलीग्राम पर पेपर उपलब्ध करवाया जा रहा है (Viral News). इसके स्क्रीनशॉट लगातार ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं. छात्रों को इस बात का डर है कि इस वजह से कहीं पेपर दोबारा न देना पड़ जाए.