बाजार में जोरदार बढ़त, सेंसेक्‍स 426 अंक चढ़ा

Pawan Kumar

Punjab media news : भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में जोरदार कमबैक किया और पिछले सत्र की गिरावट की भरपाई भी कर दी. सेंसेक्‍स ने शुक्रवार सुबह शुरुआत में ही 400 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त बना ली. बाजार में तेजी के बीच 5 ऐसे शेयर भी रहे जिन पर दांव लगाने वाले आज मालामाल हो जाएंगे. इससे पहले बाजार को लगातार 8 सत्रों में गिरावट झेलनी पड़ी थी और बुधवार को बढ़त बनाई, लेकिन पिछले सत्र में फिर गिरावट पर बंद हुआ.

सेंसेक्‍स आज सुबह 332 अंकों की तेजी के साथ 59,241 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 129 अंकों की तेजी के साथ 17,451 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. निवेशकों में आज शुरू से ही ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी का असर दिखा और उनके पॉजिटिव सेंटिमेंट का फायदा बाजार को मिला. घरेलू निवेशकों की लगातार खरीदारी से सुबह 9.29 बजे सेंसेक्‍स 468 अंक चढ़कर 59,377 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 156 अंकों के उछाल के साथ 17,478 पर कारोबार करता दिखा.

आज के टॉप 5 शेयर

वैसे तो चढ़ते बाजार में कई शेयरों ने आज बढ़त बनाई, लेकिन टॉप 5 शेयरों की बात करें तो Adani Enterprises, Adani Ports, SBI, Tata Steel और L&T जैसी कंपनियों के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई है और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Dr Reddy’s Laboratories, Sun Pharma, HDFC Life और ICICI Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली हुई जिससे ये स्‍टॉक टॉप लूजर बन गए.

पीएसयू बैंक और मेटल सेक्‍टर चमके

यह खबर भी पढ़ें:  कैप्टन ने स्मार्ट राशन कार्ड समेत 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' स्कीम की लागू

आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखा जाए तो सभी सेक्‍टर्स में बढ़त दिख रही है. लेकिन सबसे ज्‍यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक और मेटल सेक्‍टर में है. ये दोनों इंडेक्‍स आज 3 फीसदी की जोरदार बढ़त बना चुके हैं. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी आज 0.7 फीसदी का उछाल है. बाजार में वोलाटिलिटी इंडेक्‍स में 5 फीसदी की गिरावट आई, जिसका मतलब है कि निवेशकों का भरोसा अब बढ़ रहा है.

इसके अलावा विदेशी निवेशकों ने भी पिछले कारोबारी सत्र में 12 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा के शेयर खरीदे थे, जिसका लाभ आज बाजार को मिल रहा और शुरुआत से ही तेजी दिख रही है.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment