बस 9 महीने बाद तैयार हो जाएगा भव्य राम मंदिर

Pawan Kumar

Punjab media news : भगवान राम की नगरी में भगवान राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में विकास की गंगा भी तेजी के साथ बह रही है. अयोध्या में रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री ने रामलला के बहुप्रतीक्षित मंदिर की बुनियाद रखी. आज मंदिर आकार लेता नजर आ रहा है. उसके साथ अयोध्या में भी विकास की योजनाएं परवान चढ़ रही है.अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टॉप, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल ,जैसी विकास की योजनाएं लगातार चल रही है.अयोध्या में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है. जिसको लेकर आम जनमानस उत्साहित है.धर्म नगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी कई विशेष सौगात है जैसे कि चौड़े मार्ग यात्री सुविधा युक्त यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं राम नगरी की अपनी अमिट पहचान इन सब को विकसित और सुरक्षित करने का कार्य योगी सरकार कर रही है.

पिछली सरकारों में उपेक्षित और बदहाल रहने वाली रामनगरी मौजूदा सरकार में विकास के नए परवान छू रही है. योगी सरकार की मनसा अयोध्या को त्रेता की अयोध्या बनाने की है. शायद यही वजह है कि समय-समय पर खुद अयोध्या के विकास की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते हैं. 2023 दिसंबर तक मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा. जनवरी 2024 में भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. भगवान रामलला के मंदिर के साथ अयोध्या में विकास की कई योजनाएं पूरी हो चुकी होंगी. दूर-दराज से श्रद्धालु आसानी से भगवान राम के नगरी में हवाई मार्ग से यात्रा तय करके आ सकेंगे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टॉप भी पूरा हो चुका है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण का काम पूरा हुआ है. रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ श्रद्धालुओं को धर्म नगरी अयोध्या में होने का अनुभूति होगी मंदिर नुमा रेलवे स्टेशन राम भक्त और पर्यटक को के लिए बड़ी सौगात होगा. इसके अलावा पर्यटक सुविधाओं को भी राम नगरी में बढ़ाया जा रहा है.

यह खबर भी पढ़ें:  डीविलियर्स Indian Premier League के सबसे शानदार खिलाड़ी: विराट कोहली

अयोध्या में दिव्य मंदिर बन रहाहनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि अयोध्या की तस्वीर बदल रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं धन्यवाद देता हूं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी को. जिनकी वजह से अयोध्या में दिव्य मंदिर बन रहा है. जिससे जनता में अपार उत्साह है. देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं’. मंदिर बनने के बाद अयोध्या में अपार भीड़ होगी. अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण हो या फिर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन हो सभी का काम तीव्र गति के साथ हो रहा है. हजारों करोड़ों रुपए की योजनाएं राम नगरी में चल रही है. सरकार का यह प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए योजना का लाभ मिले आने वाले दिनों में अयोध्या में भक्तों का मेला लगने वाला है. अयोध्या को निरंतर विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने का प्रयास निरंतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. भगवान राम के नाम से एयरपोर्ट दशरथ मेडिकल कॉलेज 14 कोसी परिक्रमा पंचकोशी परिक्रमा रिंग रोड सभी का विकास किया जा रहा है. योगी जी को धन्यवाद है.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment