Punjab media news : केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही महिलाओं की मदद करने के लिए कई तरह की योजनाएं लाती रहती हैं. इसी क्रम में नए साल यानी 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने MP लाडली बहना योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मजदूर और कमजोर वर्ग की महिलाओं को साल में 12,000 रुपये की राशि मदद के तौर पर दी जाएगी.
इस योजना के लिए महिलाएं 5 मार्च 2023 से अप्लाई कर सकेंगी. इसके लिए ग्राम पंचायत के तहत फॉर्म भरकर जमा किया जा सकेगा. लाडली बहना योजना की बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की घोषणा 28 जनवरी 2023 को की थी.
मिलेगी 12 हजार रुपये की आर्थिक मददआपको बता दें कि राज्य सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना के ही तहत लाडली बहना योजना को चलाया जा रहा है. मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना में मजदूर और कमजोर वर्ग की महिलाओं को 12,000 रुपये की आर्थिक मदद राशि दी जाएगी. यानी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे. ये पैसा महिलाओं के अकाउंट्स में सीधे डाला जाएगा.
आपको बता दें कि इस योजना के तहत राशि प्राप्त करने के लिए आवेदकों को आय प्रमाण पत्र और स्थानीय निवास प्रमाण पत्र लाने की जरूरत नहीं होगी. डॉक्यूमेंट्स को लेकर ये जानकारी जिला विदिशा कलेक्टर ने ट्वीट कर दी है. केवल एक ID और आधार कार्ड से काम हो जाएगा.