Punjab media news : बढ़ती महंगाई के बीच गहनों की खरीदारी करने वाले लोगों को झटका लगा है। जी हां, पहली बार सोना प्रति ग्राम 5900 के पार तक पहुंच चुका है। पिछले कई सालों में सोने के दामों में इतना इजाफा होने से कारोबारी भी हैरान हैं, लेकिन ग्राहकों की बढ़ती मांग से कारोबारी खुश भी हैं।
कारोबारियों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी होने से सोने के दाम बढ़े हैं। जानकारी के अनुसार लगातार सोने के दाम बढ़ते जा रहे हैं। पिछले महीने सोने के प्रति एक ग्राम दाम 4800 के करीब थे, जाे अब बढ़ चुके हैं। शोरूम मैनेजर ने बताया कि दो दिन पहले 24 कैरेट वाले सोने के प्रति एक ग्राम कीमत 5901 रुपए थी, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 5410 रुपए थी।
ये है संभावना… आने वाले दिनों में सोने के दाम और बढ़ने के आसार
चौड़ा बाजार के सराफ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वीरवार को प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 5760 रही जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 5380 रही। बताया कि काेराेना महामारी के बाद सोने के दामों में इजाफा देखने को मिला था। उस दाैरान सोने की प्रति एक ग्राम कीमत 4500 के करीब थी जाे कुछ समय बाद बढ़कर 5500 रुपये तक पहुंच गई थी। बताया कि पिछले कई सालों के बाद सोने के दाम अधिक हुए हैं जिसने कई सालों का रिकार्ड ताेड़ा है । बताया कि सोने के दामों के घटने और बढ़ने को लेकर बाजार की स्थिति अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती है। कुछ समय पहले जीएसटी समेत अन्य टैक्स लगने से सोने के दामों में उछाल आया था। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सोने के दाम और बढ़ सकते हैं।
शादियाें को लेकर बुकिंग तेज
शाेरूम के मुलाजिमों की मानें तो सोने के बढ़ते दामों के बाद भी बाजार में मांग अधिक हैं। शादी समारोह और अन्य आयोजनों को लेकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में शादी समारोह के साए हैं, इसके चलते बुकिंग भी हाे रही है।