Punjab media news : पंजाब के बठिंडा में विजिलेंस ब्यूरो ने लोक निर्माण विभाग के जेई राजन कुमार को 12 हजार की रिश्वत लेने और 7 हजार रुपए और मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने मोड़ मंडी निवासी गुरमेल सिंह की ऑनलाइन शिकायत पर यह कार्रवाई की है।
गुरमेल सिंह ने आरोप लगाया था कि जेई ने गांव कराड़वाला स्थित मोहल्ला क्लीनिक की मरम्मत के किए गए कामों संबंधी और बिजली बिलों की रकम पास करने की एवज में कुल राशि का 5 प्रतिशत के हिसाब से 12 हजार की मांग कर रहा है। वह इन पैसों को पहले उसके पिता डिप्टी सिंह से ले चुका है। अब वह 3 प्रतिशत के हिसाब से 7 हजार रुपए मांग रहा था। उसने उसकी कॉल रिकॉर्ड कर विजिलेंस को सौंप दी।
जांच में सही पाए जाने पर विजिलेंस ने राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बठिंडा विजिलेंस ब्यूरो रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।