बठिंडा में लेडी SHO से बदसलूकी

Pawan Kumar

Punjab media news : बठिंडा पुलिस की लेडी SHO के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। थाना नेहियांवाला की एसएचओ कर्मजीत कौर टोल पर लगे धरने को हटाने गई थी। जहां कुछ किसान बैठे हुए थे। उन्होंने एक किसान नेता को हटाने की कोशिश की तो उसने धक्कामुक्की की। जिसमें एसएचओ नीचे गिर गई।

गांव जीदा के टोल प्लाजा में किसानों का टोल काट दिया गया। इससे किसान भड़क गए और धरना लगा दिया। इसका पता चलते ही एसएचओ कर्मजीत कौर वहां पहुंची। उन्होंने किसानों को समझाया, जिसके बाद कुछ वहां से हट गए लेकिन एक किसान नेता वहीं बैठ गया। जिसे एसएचओ ने खुद गनमैन के साथ मिलकर वहां से हटाया। इसी दौरान ये धक्कामुक्की हुई।

SHO बोली- धरने का पता नहीं था

एसएचओ कर्मजीत कौर ने बताया कि 1 अगस्त को टोल पर प्रगट सिंह नामक व्यक्ति की पर्ची काटी गई थी। आज अचानक से यूनियन के लोग आकर धरने पर बैठ गए जिसके बारे में पुलिस और टोल कर्मचारियों को भी नहीं पता था।

लड़की से बदसलूकी की

इन लोगों ने यहां पर काम करने वाली लड़कियों से बदसलूकी की। जिसके समर्थन में जीदा के लोग आ गए। इस दौरान परमजीत सिंह जाम से नहीं हट रहा था। लोगों की समस्या को देखते हुए उसे जबरदस्ती उठाया गया।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  Punjab News Today: Curfew कब हटेगा अभी कहना मुश्किल: सीएम अमरिंदर सिंह
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment