Punjab media news : पंजाब के फरीदकोट जिले की बेटी कनाडा पुलिस में अफसर बनी है। 2013 में करियर संवारने के लिए कनाडा गई हरप्रीत कौर टोरंटो पुलिस की कॉन्स्टेबल बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। हरप्रीत फरीदकोट की पहली लड़की है, जो कनाडा देश की पुलिस कर्मी बनी है।
हरप्रीत के पिता खेती किसानी करते
हरप्रीत कौर जिले के गांव बुर्ज हरीके की रहने वाली है। कनाडा पुलिस द्वारा भर्ती किए गए 200 कॉन्स्टेबलों में से चुनी गई हरप्रीत कौर इकलौती पंजाबी लड़की हैं। हरप्रीत कौर के पिता सतनाम सिंह गांव बुर्ज हरीके में किसान हैं। सतनाम सिंह ने बताया कि उनकी कुल 4 संतानें हैं, जिसमें 3 बेटियां और एक बेटा है।
परिवार को बधाई देने वालों का सैलाब उमड़ा
उन्होंने कहा कि बेहद खुशी हो रही है कि उनकी बेटी कनाडा पुलिस का हिस्सा बनी है। बेटी के कनाडा पुलिस में सेलेक्शन के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। बता दें कि इससे पहले फरीदकोट निवासी युवक कनाडा में MLA चुना गया था और अब फरीदकोट की बेटी वहां पुलिस में भर्ती हुई है।