Punjab media news : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने देर रात करीब 1 बजे मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टरों को पकड़ा लिया। इन दोनों गैंगस्टरों ने बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप के कारिंदों से 40 लाख कैश लूटा था।
हालांकि गैंगस्टरों से कैश बरामद कर लिया गया है या नहीं इसकी अभी तक पुलिस के किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। अभी तक पुलिस के अधिकारी यह भी नहीं बता रहे हैं कि मुठभेड़ के बाद पकड़े गए गैंगस्टरों को कहां पर रखा गया है और उनसे कहां पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सारा मामला फिलहाल सीक्रेट रख रही है।
खरड़ में सरहिंद रोड पर हुई है मुठभेड़
पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहगढ़ साहिब में पेट्रोल पंप से लूट करने वाले गैंगस्टर एक आई-20 कार में सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को दी। AGTF ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से खरड़ में नाकाबंदी कर दी।
नाके पर जैसे ही आई-20 कार आई तो पुलिस कर्मचारियों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार में सवार गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इस पर AGTF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस फायरिंग में गोली लगने से दोनों गैंगस्टर घायल हो गए और उन्हें AGTF ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों घायल गैंगस्टरों को देर रात मरहम पट्टी के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया था।
29 मई को लूटा था 40 लाख कैश
फतेहगढ़ साहिब में 29 मई को पेट्रोल पंप के कारिंदे जब स्विफ्ट कार में 40 लाख कैश लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए निकले तो 4 गैंगस्टरों ने पीछा शुरू कर दिया। रास्ते में पेट्रोल पंप की कार जिसमें कैश था के बराबर गाड़ी लगाकर उसे बिल्कुल साइड में करने के बाद रोक दिया। इसके बाद फायरिंग कर और कार के शीशे तोड़ कर 40 लाख कैश लूट कर ले गए थे।