फगवाड़ा में कार पर पलटा ट्रक:बाल-बाल बचे 2 लोग, गाड़ी चकनाचूर; हाईवे पर लगा लंबा जाम

Pawan Kumar

Punjab media news : पंजाब में जालंधर लुधियाना हाईवे पर होटल कबाना के पास एक ट्रक कार पर पलट गया। कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई, लेकिन कार में सवार 2 लोग बाल-बाल बच गए। उन्हें एक खरोंच तक नहीं आई। ट्रक के ड्राइवर विपन कुमार निवासी जम्मू कश्मीर ने बताया कि वह जालंधर से रबड़ लेकर लुधियाना जा रहा था। कार उसके बराबर चल रही थी।

ड्राइवर ने कहा कि उनके आगे एक ट्राला चल रहा था। ट्राले वाले ने अचानक ब्रेक लगाई तो बराबर चल रही कार के चालक ने बचाव के लिए गाड़ी मोड़ी तो वह ट्रक के कंडक्टर साइड में लग गई। इससे दोनों गाड़ियां बेकाबू हो गई और लुधियाना से जालंधर वाली लेन पर पहुंच गईं। ट्रक कार पर पलट गया। शुक्र है कि किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।

सामने से गाड़ियां नहीं आ रही थीं, नहीं तो नुकसान ज्यादा होता

जिस तरह से ट्रक और कार पलट कर दूसरी लेन में पहुंच गए यदि सामने से गाड़ियां आ रही होती को ज्यादा नुकसान हो सकता था। कार को जालंधर निवासी शेष पाल चावला चला रहा था। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी कार में सवार था। ट्रैफिक पुलिस एएसआई भिंदरपाल सिंह ने बताया कि दोनों सेफ हैं।

दुर्घटना के बाद लगा लंबा जाम

कबाना होटल के सामने कार पर ट्रक पलट जाने से एकदम अफरा-तफरी मच गई। जो लोग हाईवे पर जा रहे थे ने उन्होंने तुरंत वहां पर ब्रेक लगाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिसकी वजह से हाईवे पर लंबा जाम लगया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया।

यह खबर भी पढ़ें:  सिद्धू जालंधर के भार्गव कैंप में करेंगे जनसभा

 

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment