Punjab media news : नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स विभाग की तरफ से बुधवार को प्रापर्टी टैक्स के डिफाल्टरों पर कार्रवाई की गई। जिसके तहत 66फुटी रोड़ स्थित तीन प्रापर्टियों को सील किया गया। नगर निगम की तरफ से 31 मार्च के बाद प्रापर्टी टैक्स जमा न करवाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी। प्रापर्टी टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि लोग जल्द अपनी प्रापर्टी का टैक्स जमा करवाएं क्योंकि आने वाले दिनों में सीलिंग की कार्रवाई तेज की जाएगी।
निगम की तरफ से पिछले साल की तुलना में अब तक 6 करोड़ ज्यादा प्रापर्टी टैक्स इकट्ठा किया गया है। सुपरिटेडेंट महीप सरीन ने बताया कि कमिश्नर अभिजीत कपिलेश के निर्देशों पर ये कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। इस मौके पर भूपिंदर सिंह बड़िंग, राजीव रिषी, भूपिंदर सिंह कंबोज ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि 31 मार्च तक अपना प्रापर्टी टैक्स निगम में जमा करवाएं।