Punjab media news : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के राडार पर पिछली सरकार के सारे मंत्री और मुख्यमंत्री हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को पूछताछ के लिए दोबारा 21 अप्रैल को विजिलेंस के मुख्यालय में बुलाया है। इस बीच बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी फगवाड़ा में पहुंचे। वह गुरु रविदास जी की तपस्थली चक हकीमा में नतमस्तक हुए। उन्होंने मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य को देखा।
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और बताया कि मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए 51 लाख रुपए दिए थे। कुछ विदेशों में रहते एनआरआई भाइयों की मदद से श्री गुरु रविदास जी की तपस्थली पर आलीशान मंदिर बनाया जा रहा है। चन्नी ने कहा कि उन्हें सुकून है कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने भी इसमें योगदान दिया है।
चन्नी ने इस मौके पर सरकार द्वारा उनकी आय से अधिक संपत्तियों को लेकर करवाई जा रही जांच पर कोई शब्द नहीं कहा। उन्होंने विजिलेंस के 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए भेजे गए नोटिस पर भी कोई कमेंट नहीं किया। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष सिर्फ गुरु रविदास मंदिर को लेकर बात की और इसके बाद वह जालंधर की तरफ निकल गए।
मंदिर कमेटी के साथ की बैठक
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चक हकीमा गुरु रविदास मंदिर में पहुंचने के बाद वहां की मंदिर कमेटी के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की। इसके बाद चन्नी मंदिर में नतमस्तक हुए। मंदिर कमेटी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मंदिर का जायजा लिया।