Punjab media news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने मुंबई के दौरे पर यहां बुनियादी ढांचे के विकास, शहरी यात्रा को सुगम बनाने तथा स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के उद्देश्य से 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्र को लगभग 12,600 करोड़ रुपये लागत वाली मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 भी समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने मेट्रो में सफर का लुत्फ उठाया.
दहिसर (पूर्व) और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंधेरी (पूर्व) एवं दहिसर (पूर्व) (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है. दिलचस्प बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2015 में इन लाइन की आधारशिला रखी थी.
प्रधानमंत्री ‘मुंबई 1 मोबाइल ऐप’ और ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1)’ (एनसीएमसी) की भी शुरुआत की. यह मोबाइल ऐप की मदद से यात्रा सुगम होगी. इसे मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर दिखाया जा सकता है और इससे यूपीआई के माध्यम से टिकट खरीदने के लिए डिजिटल भुगतान में सहायता मिलेगी.
कार्ड शुरू में मेट्रो गलियारों में इस्तेमाल किया जाएगा और बाद में स्थानीय ट्रेनों एवं बसों सहित सार्वजनिक परिवहन के अन्य वाहनों तक इसका बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा सकता है. यात्रियों को कई कार्ड या नकदी ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी. एनसीएमसी कार्ड त्वरित एवं संपर्क रहित डिजिटल लेनदेन को सक्षम करेगा व प्रक्रिया सरल होगी.
प्रधानमंत्री लगभग 17,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सात अवजल शोधन संयंत्रों का भी शिलान्यास किया. ये संयंत्र मलाड, भांडुप, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में स्थापित किए जाएंगे, जिनकी संयुक्त क्षमता लगभग 2,460 एमएलडी होगी. प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 20वें ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ का उद्घाटन किया. इस पहल के जरिए लोगों को स्वास्थ्य जांच, दवाएं और निदान जैसी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं.
प्रधानमंत्री मुंबई में तीन अस्पतालों.. 360 बिस्तरों वाले भांडुप मल्टीस्पेशियलिटी म्युनिसिपल अस्पताल, गोरेगांव (पश्चिम) में 306 बिस्तरों वाले सिद्धार्थ नगर अस्पताल और 152 बिस्तरों वाले ओशिवारा प्रसूति गृह के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखी. इससे शहर के लाखों निवासियों को लाभ होगा और उन्हें उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी.