भोपाल (PMN)- देश में जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के किसानों से बातचीत करेंगे। देश के कुछ किसानों और संगठनों की ओर से दिल्ली में किए जा रहे आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर दो बजे मध्य प्रदेश के किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी का यह संबोधन देश के 23 हजार से अधिक गांवों में लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसे मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी दिखाया जाएगा। इसके साथ ही फसल में नुकसान की भरपाई के लिए आज ही राज्य के 35 लाख किसानों के खाते में 1660 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रायसेन से जुड़ेंगे।