पाकिस्तान से भारत में घुसने जा रहा था ‘Made in China’ ड्रोन, BSF ने मार गिराया

Roshan Bilung

 

Made In China Drone, Made In China Drone Pakistan, Pakistan Drone BSF- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/BSF_PUNJAB
सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में भारत एवं पाकिस्तान की सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया।

Highlights

  • BSF ने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर में ड्रोन को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर ‘देखा गया और मार गिराया गया।’
  • BSF ने बताया कि चीन निर्मित 4 पावर बैटरी वाले हेक्सा-कॉप्टर ड्रोन का वजन लगभग 23 किलोग्राम था।
  • BSF ने कहा कि जिस इलाके में ड्रोन को मार गिराया गया, वहां तलाश अभियान जारी है।

नयी दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में भारत एवं पाकिस्तान की सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया। BSF ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए एक बयान में बताया कि फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास चीन निर्मित ड्रोन को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर ‘देखा गया और मार गिराया गया।’ बल ने एक बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर और सीमा बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर काले रंग की उड़ने वाली वस्तु को मार गिराया गया।

लगभग 23 किलोग्राम था ड्रोन का वजन

BSF ने बताया कि चीन निर्मित 4 पावर बैटरी वाले हेक्सा-कॉप्टर ड्रोन का वजन लगभग 23 किलोग्राम था और यह लगभग 10 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम था। उसने बताया कि बहरहाल, ड्रोन पर नशीले पदार्थ, हथियार या गोला-बारूद नहीं था। BSF ने कहा कि जिस इलाके में ड्रोन को मार गिराया गया, वहां तलाश अभियान जारी है। इससे पहले भी बल ने पाकिस्तान से आए इस प्रकार के 2 ड्रोन मार गिराए थे, जिनमें हथियार और गोला-बारूद थे। ये दोनों ही घटनाएं पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हुई थीं।

यह खबर भी पढ़ें:  Twin Tower: अब ब्लैक बॉक्स बताएगा ध्वस्त बिल्डिंग के अंदर घुप अंधेरे का मंजर, वैज्ञानिकों ने ऐसे की तैयारी

‘इस साल कम से कम 67 ड्रोन देखे गए’
BSF के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने 30 नवंबर को कहा था कि पंजाब और जम्मू में सीमा के पास इस साल अब तक कम से कम 67 ड्रोन देखे गए हैं। सिंह ने BSF के 57वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कहा था, ‘अभी हमारे देश में आने वाले ड्रोन की संख्या कम है और यह सभी चीन में निर्मित ड्रोन हैं। ये बहुत उन्नत हैं और कम वजन उठाने में सक्षम हैं तथा 95 प्रतिशत मामलों में ये मादक पदार्थ लेकर आते हैं।’

पहले भी पाकिस्तान से आ चुके हैं ड्रोन
इससे पहले BSF ने पिछले दिनों एक आधिकारिक बयान में कहा था कि उसके कर्मियों ने 30 नवंबर और एक दिसंबर की मध्यरात्रि पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में आ रहे ड्रोन की आवाज सुनकर उसपर हमला किया। बयान में कहा गया है, ‘सैनिकों ने ड्रोन के जरिये तस्करी की राष्ट्र-विरोधी तत्वों की साजिश को भांपकर इसे नाकाम करने के लिये उस दिशा में जवाबी हमला किया, जहां से ड्रोन की आवाज आ रही थी। सैनिकों ने 10 सेकेंड बाद फिर से पाकिस्तानी क्षेत्र की ओर जाते संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी।’

खेत से बरामद हुआ था संदिग्ध सामान
BSF ने बयान में कहा था कि तत्काल इलाके को घेरकर पुलिस को सूचित किया गया तथा सभी रास्तों को बंद कर दिया गया। उसने कहा था कि तलाशी के दौरान भारतीय क्षेत्र में एक खेत से थैला बरामद हुआ जिसे पकड़ने के लिये उसपर धागे से एक छल्ला बंधा हुआ था।’ बयान में कहा गया था, ‘थैले से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के 4 पैकेट मिले, जिनके हेरोइन होने का संदेह है। इनका वजन लगभग 3.66 किलोग्राम है।’

यह खबर भी पढ़ें:  जालंधर में CM भगवंत मान का रोड-शो:बोले- 11 महीने के लिए विश्वास करो

.
.

Source link

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment