Punjab media news : जल्द ही रामलला अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. ये महज एक सपना नहीं था ये एक हकीकत थी जिसे कई सालों से भक्तों ने खुली आंखों से देखा था. बस इंतजार था तो इस तारीख का. जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपना टेंट छोड़ कर भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. राम मंदिर का सपना साकार हो चुका है. नींव पड़ चुकी है, गुम्बद तैयार हो चुके हैं, शिलाओं पर जय श्रीराम लिखा जा चुका है. बस अब इंतजार है तो रामलला के मंदिर में विराजमान होने के.
2024 के शुरुआत में लाखों भारतीयों का ये सपना पूरा होने जा रहा है. इसी कड़ी में रामजन्म भूमि के जलाभिषेक की तैयारी की जा रही है. राम मंदिर भव्य है तो जलाभिषेक भी भव्य होगा. इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से रामलला का जलाभिषेक करेंगे. जलाभिषेक के लिए 155 देशों का जल अयोध्या पहुंच चुका है. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 155 देशों के जल का भव्य स्वागत किया गया. आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में 155 देशों का जल अयोध्या पहुंचा है. अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगे और -लोगों ने नाचते-गाते अयोध्या में प्रवेश किया.
3 साल पहले शुरू किया गया था काम
155 देशों से जल लाने का काम आज से नहीं 3 साल पहले यानी की 2020 में ही शुरू किया गया था. अब जब दुनिया भर के 155 देशों का जल इकट्ठा हो गया है तो अब रामजन्म भूमि का जलाभिषेक किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को मनीराम दास छावनी सभागार में ‘जल कलश’ की पूजा करेंगे.