पाकिस्तान की फिर खुली पोल, हीथ्रो एयरपोर्ट से बरामद यूरेनियम से बनाना था डर्टी बम

Pawan Kumar

Punjab media news : लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे (Heathrow Airport) पर यूरेनियम की घातक खेप जब्त किए जाने के बाद जांच एजेंसियों का मानना है कि इसका इस्तेमाल डर्टी बम (Dirty Bomb) बनाने के लिए किया जा सकता था. न्यूज़ एजेंसी ANI ने द सन के हवाले से बताया कि मस्कट से ओमान एयर की उड़ान के हीथ्रो के टर्मिनल चार पर उतरने से पहले यूरेनियम युक्त पैकेट पाकिस्तान में रखा गया था. 29 दिसंबर को नियमित जांच के बाद यूके हवाई अड्डे पर रेडियो एक्टिव (Radio Active) सामग्री वाले पैकेट का पता चला था.

हीथ्रो के कार्गो सेक्शन में पाया गया कि यूरेनियम (Uranium) पैकेट ब्रिटेन में ईरान से जुड़ी एक फर्म को भेजा गया था. हालांकि इसकी मात्रा बेहद कम थी जिससे कोई खतरा नहीं होने का अनुमान अधिकारियों द्वारा जताया जा रहा है. इस घटना ने पाकिस्तान में परमाणु सामग्री से निपटने के तरीके को लेकर भी चिंता पैदा कर दी है. पाकिस्तान का परमाणु सामग्री के साथ एक अशांत इतिहास रहा है, अतीत में परमाणु प्रौद्योगिकी और सामग्रियों के अवैध प्रसार की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

क्या होता है डर्टी बम

डर्टी बम या रेडियोलॉजिकल डिस्पर्सल डिवाइस एक रेडियोलॉजिकल हथियार है जो पारंपरिक विस्फोटकों के साथ रेडियो एक्टिव तरंगों का भी इस्तेमाल करता है. हथियार का उद्देश्य पारंपरिक विस्फोट के साथ आसपास के क्षेत्र को रेडियो एक्टिव मैटेरियल की मदद से दूषित करना है. आपको बता दें कि डर्टी बम का इस्तेमाल कभी नहीं किया गया है. वे एक निश्चित क्षेत्र में रेडियोधर्मी सामग्री को फैलाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.

यह खबर भी पढ़ें:  72 साल बाद आखिरकार हुआ फैसला, देश का सबसे पुराना केस निपटा

 

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment