Punjab media news : पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था (Pakistan’s Sinking Economy) के बाद उसके ही दोस्त अब मुंह मोड़ रहे हैं. ऐसा लगता है कि कोई भी अब पाक की मदद नहीं करना चाहता. ये सब इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पकिस्तान का करीबी दोस्त मोरक्को (Morroco) अब भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने में लगा है. वह अपनी आर्मी के लिए मेड इन इंडिया (Made In India) मिलिट्री ट्रक खरीदना चाहता है.
द डिफेंस पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत से मुस्लिम देश मोरक्को की रॉयल आर्म्ड फोर्सेस (Royal Armed Forces of Morocco) को छह पहियों वाले 92 मिलिट्री ट्रक जल्द मिलने वाले हैं. इन ट्रकों को भारतीय कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम (Tata Advanced System) ने बनाया है. मोरक्को और पाकिस्तान की दोस्ती पूरी दुनिया के सामने एक मजबूत दोस्ती मानी जाती है. कुछ हफ्ते पहले, फीफा वर्ल्डकप में मोरक्को की जीत पर पाकिस्तान ने उसे ‘इस्लाम की जीत’ बताया था.
मोरक्को की सेना ने भी रविवार को ट्विटर पर कहा कि ऑर्डर किए गए मिलिट्री ट्रकों की ‘डिलिवरी होने वाली है.’ IDRW ने ट्विटर अकाउंट पर छह पहियों वाले 92 LPTA 244 ट्रकों की तस्वीरें भी शेयर की. मिलिट्री अफ्रीका वेबसाइट ने ट्रकों की विशेषताएं बताते हुए कहा कि, इसमें एक सैन्य कैब है और इसे मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर, एक मिसाइल फायरिंग यूनिट, एक मिसाइल सर्विस व्हीकल और एक कॉमन गन टावर के साथ फिट किया जा सकता है. इसका उपयोग सैन्य कर्मियों के परिवहन के लिए भी किया जा सकता है और एक मध्यम रिकवरी वाहन के रूप में काम कर सकता है. मोरक्को अब अमेरिका, इजराइल और भारत समेत दुनिया के सबसे मजबूत सेनाओं वाले देशों के साथ अपनी सेना को मजबूत करने में लगा है. इस कड़ी में भारत के साथ हुई इस डील को भी काफी महत्व दिया जा रहा है.