Punjab media news : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज साइबर सेल पटियाला में तैनात सिपाही कर्मबीर सिंह को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ काबू किया है। आरोपी ने दंपती के झगड़े के मामले में पीड़ित के पक्ष में रिपोर्ट बनाने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी। इस मामले में एक सब-इंस्पेक्टर और पत्रकार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो ने यह कार्रवाई प्रदीप सिंह निवासी पटियाला की शिकायत पर की है।
जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदीप सिंह ने थाना विजिलेंस ब्यूरो, पटियाला पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि उसका और पत्नी का आपस में झगड़ा चल रहा है। जिसकी जांच साइबर सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह को सौंपी गई थी।
पत्रकार के जरिए SI से मिला पीड़ित
शिकायतकर्ता अनुसार उसकी मुलाकात प्रितपाल सिंह के साथ यू-ट्यूब चैनल के पत्रकार एसएस मल्होत्रा द्वारा हुई। SI प्रितपाल ने उसे कहा कि वह उनके साथ तैनात सिपाही कर्मबीर सिंह के पास पहुचकर उसको मामले की सभी जानकारी दे दें। इसके बाद जब शिकायतकर्ता कर्मबीर सिंह को मिला तो उसने शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के बदले उससे 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी।
सोशल मीडिया सेल हैंडल करता था SI
प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगाकर कांस्टेबल कर्मबीर सिंह को सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपए लेते हुए मौके पर काबू कर लिया। बता दें कि पुलिस का सोशल मीडिया सेल SI प्रितपाल हैंडल करता था और पुलिस का व्हाट्सऐप ग्रुप सिपाही कर्मबीर संभाल रहा था।