Punjab media news : पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत देश के विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने PM नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त पत्र लिखा है। इसमें सभी नेताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करने के आरोप लगाए हैं। नेताओं ने ED और CBI जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने की निंदा की है।
इस पत्र में हेमंत विश्व शर्मा पर भी निशाना साधा गया। साथ ही लिखा कि भाजपा में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच धीमी गति से चलती है। इसके अलावा CM पंजाब भगवंत मान और गवर्नर बीएल पुरोहित के बीच लंबे समय से चल रही तल्खी का भी जिक्र है।
पत्र में गवर्नर कार्यालय पर चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार के कार्य में दखल देने का आरोप लगाया गया है। साथ ही गवर्नर को केंद्र और राज्यों के बीच बढ़ती दरार का कारण भी बताया गया।
इन नेताओं ने व्यक्त की चिंता
जिन विपक्षी दलों के CM या अध्यक्षों ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, उनमें AAP के संयोजक एवं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और CM पंजाब भगवंत मान समेत BRS प्रमुख चंद्रशेखर राव, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्लाह, AITC प्रमुख ममता बनर्जी, NCP प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा AAP ने केंद्रीय एजेंसियों की खराब होती छवि पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और छापेमारी पर सवाल
अरविंद केजरीवाल और CM पंजाब भगवंत मान ने जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं बिहार के डिप्टी CM व RJD के चेयरपर्सन तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर विपक्ष के नेताओं के खिलाफ छापेमारी का किया विरोध किया है।