Punjab media news : पिछले साल जनवरी माह में खराब मौसम (Bad Weather) और किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के चलते फिरोजपुर दौरे के वक्त प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक हाईवे पर फंसा रहा था. इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में बड़ी चूक (PM Security Lapse) मानते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सभी पहलुओं की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था.
अब इस मामले में जांच तेजी के साथ आगे बढ़ी है. पंजाब सरकार (Punjab Government) ने इस मामले में एक अंतरिम रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को भेज दी है. पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की ओर से भेजी गई इस रिपोर्ट में दोषी अफसरों पर कार्रवाई के लिए उठाए गए सभी कदमों की जानकारी गृह मंत्रालय को दी गई है.
सूबे की सरकार की ओर से गृह मंत्रालय (Home Ministry) को भेजी गई रिपोर्ट में बता दिया गया है कि मंत्रालय की रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने अफसरों की कमेटी गठन का फैसला लिया है, जो दोषी ठहराए गए पंजाब के 9 अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगेगी.
सूत्र बताते हैं कि इस कमेटी को यह अधिकार होगा कि वह दोषी ठहराए अफसरों को तलब कर सकती है. दोषी अफसरों के जवाब के बाद नियमानुसार उन पर कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा. मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ (Chief Secretary Vijay Kumar Janjua) के अनुसार गृह मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट मांगी गई थी. मंत्रालय को अंतरिम रिपोर्ट भेज दी गई है. इस अंतरिम रिपोर्ट (Interim report) में राज्य सरकार की ओर से उठाए जाने वाले सभी कदमों की जानकारी दे दी गई है.